IPL 2018 : बिलिंग्स की आतिशी पारी ने रसेल के तूफान को किया बेकार, CSK ने KKR को 5 विकेट से हराया
सैम बिलिंग्स के तूफानी अर्धशतक से चेन्नई सुपरकिंग्स ने आंद्रे रसेल की ताबड़तोड़ पारी पर पानी फेरते हुए आज यहां इंडियन प्रीमियर लीग के बड़े स्कोर वाले बेहद रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की.
इसी के साथ ही IPL में एक नया इतिहास रचा गया है. अभी तक IPL के इस सीज़न में कुल 5 पांच खेले गए हैं और ये पांचों मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. इससे पहले 2016 सीज़न के शुरुआत के लगातार तीन मैच दूसरी पारी खेलने वाली टीम ने जीते थे.
आपको बता दें कि मंगलवार को खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 202 रन बनाए और CSK के सामने 203 रन का टारगेट रखा. जवाब में CSK ने 1 गेंद शेष रहते 5 विकेट गंवा कर 205 रन बना लिए और लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली.
चेन्नई की जीत के हीरो सैम बिलिंग्स रहे. जिन्होंने 23 गेंदों में दो चौके और पांच छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली. शेन वॉटसन ने 19 गेंदों में 42 रन बनाए. उनकी पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के शामिल थे.
चेन्नई को आखिरी ओवर में 17 रनों की दरकार थी. इन जरूरी रनों को ब्रावो (नाबाद 11, सात गेंद, एक छक्का) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 11, पांच गेंद, एक छक्का) की जोड़ी ने पांच गेंदों में ही हासिल कर अपनी टीम को दूसरी जीत दिलाई. जडेजा ने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर CSK को जीत दिलाई.