विश्व मधुमेह दिवस पर जिला अस्पताल में हुई रोगियों की जांच। लोगों को किया जागरूक
बरेली। आज विश्व मधुमेह दिवस ज़िला अस्पताल में फैमिली और डायबिटीज थींम पर एक केम्प का आयोजन किया
जिसका नेतृव डॉक्टर राजीव रंजन राय ने किया इस अवसर उन्होंने लोगों से सही जीवन शैली अपनाने की सलाह दी, आजकल के बदलते समाज मे खान पान और भागम भाग की ज़िंदगी मे मधुमेह का खतरा बना रहता हैज़रूरी नही है कि मीठा न खाने वाले को मधुमेह न हो बल्कि बढ़ता वज़न और व्यायाम की कमी से भी डॉयबिटीज का खतरा बना रहता है आज ज़िला अस्पताल में एन सी डी की तरफ से एक केम्प लगाया गया जिस में 128 मरीज़ों की जांच की गई और डायबिटीज घोषित होने पर नियंत्रण रखने के उपाय बताये गये इस अवसर पर स्टाफ नर्स रानू खान, प्रतीक्षा आदि उपस्थित रहे।