बदायूं गैंगरेप की जांच एसटीएफ को सौंपी
पी के बदायूं में महिला के साथ निर्भया जैसी हैवानियत का मामला सामने आया है ! 50 वर्षीय महिला की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई !
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के गुप्तांग में रॉड जैसी कोई चीज़ डालने की बात की पुष्टि हुई है ! पुलिस ने मंदिर के महंत समेत तीन के खिलाफ गैंगरेप व हत्या का मुकदमा दर्ज किया है ! थाना उघैती के एक गांव का है पूरा मामला ! बीओ…आपको बता दें कि उघैती थाना क्षेत्र के ग्रामीणों के मुताबिक मंदिर का महंत मृतिका को गांव से एक गाड़ी में लेकर चंदौसी गया था। चंदौसी से लौटने के बाद महंत शव को मृतका की ससुराल में छोड़कर चला आया। महंत के अनुसार महिला किसी तरह से कुएं में गिर गई थी। इसके बाद उसको कुंएं से बाहर निकाला गया। लेकिन सवाल यह है, मंदिर के पीछे बने पुराने कुआं के पास मृतिका कैसे पहुंची? मृतिका के खून से लथपथ कपड़े कुआं के पास कैसे पहुंचे? मृतिका के बेटे ने बताया उसकी मां मंदिर पर पूजा अर्चना करने गई थी। देर रात मंदिर का महंत अपने दो साथियों के साथ उसकी मां के शव को छोड़ गया। परिजनों ने आशंका जताई है,कि मृतका के साथ रेप के बाद हत्या की गई है।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट !