स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत, कई स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया
समस्तीपुर:- जिले में स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के निर्देशानुसार आज कई स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया। मुख्य अतिथि स्वयंसेवी संस्था के जिला सचिव श्री संजय कुमार बबलू व प्रखंड प्रमुख अर्चना कुमारी ने किया। जिसमे नत्थू द्वार स्कूल में दीवार लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन क्या गया।
लेखन व नुक्कड़ नाटक आदि कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। वहीँ सफल छात्रों को प्रमुख अर्चना देवी के द्वारा एक कलम एक कॉपी देकर बच्चों को पुरस्कृत किया गया। वहीँ अपने संबोधन में श्री संजय कुमार बबलू ने कहां हम सबों को स्वच्छता के प्रति जागरूक लोगों को करना है।
जिसमे समाज सेवी का वह जनप्रतिनिधियों का यह दायित्व बनता है, ताकि मेरा समाज स्वच्छ हो, जिससे भारत स्वच्छता के नाम से जाना जाए। वहीँ प्रखंड प्रमुख अर्चना कुमारी ने कहां की पहले हमे अपने-अपने घर से यह संदेश लोगों को देना है, हम स्वच्छता की ओर अग्रसर हैं। अब आप सभी स्वछता व स्वच्छ भारत का सपना साकार करें। ताकि भारत विश्व में स्वच्छ भारत के नाम से जाना जाए।
मौके पर पिंकी कुमारी, शिक्षक प्रवीण राय, पवन राय, पूनम देवी, मनोज राय, आदित्य कुमार झा, बमबम पोद्दार, छात्र आशीष कुमार, रोहित कुमार, मुकुल कुमार, आदि ने भाग लेकर स्वच्छ भारत के सपनों को साकार करने का संकल्प भी लिया।
रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार