INTERNATIONAL:रूस में 20 जुलाई 2021 को माक्स एयर शो में प्रस्तुति देंगे
IAF की सारंग हेलीकॉप्टर डिस्प्ले टीम रूस के ज़ुकोवस्की अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आयोजित MAKS इंटरनेशनल एयर शो में पहली बार प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
एयर शो एक द्विवार्षिक स्थिरता है और इस वर्ष का संस्करण 20 जुलाई 2021 से 25 जुलाई 2021 तक निर्धारित है। यह पहला अवसर है जब सारंग टीम अपने ‘मेड इन इंडिया’ ‘ध्रुव’ एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर्स (एएलएच) के साथ रूस में अपने चार हेलीकॉप्टर एरोबेटिक्स प्रदर्शन कर रही है। इन एचएएल निर्मित मशीनों में कम रोटर होते हैं और अत्याधुनिक एवियोनिक्स से लैस होते हैं, जो उन्हें सैन्य विमानन के लिए बेहद उपयुक्त बनाता है। IAF के अलावा, भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल भी इस हेलीकॉप्टर का संचालन करते हैं। सारंग टीम का गठन 2003 में बैंगलोर में किया गया था और इसका पहला अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन 2004 में सिंगापुर में एशियाई एयरोस्पेस एयरशो में था। तब से, सारंग ने यूएई, जर्मनी, यूके, बहरीन, मॉरीशस और में एयर शो और औपचारिक अवसरों पर भारतीय विमानन का प्रतिनिधित्व किया है। श्रीलंका आज तक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्थानों पर एरोबेटिक्स प्रदर्शन के अलावा, टीम ने उत्तराखंड में ऑप राहत (2013), केरल में चक्रवात ओखी (2017) और केरल में ऑप करुणा बाढ़ राहत (2018) जैसे कई मानवीय सहायता और आपदा राहत मिशनों में भी सक्रिय भाग लिया है। )