International News- माइक्रोसॉफ़्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स की बेटी की शादी आलीशान ‘महल’ में मुस्लिम रीति रिवाज़ से हुई !
बिल गेट्स की सबसे बड़ी बेटी जेनिफ़र गेट्स ने मिस्र के करोड़पति स्पोर्ट्समैन और व्यवसायी नायल नासर को अपने दूल्हे के रूप में चुना है।
फॉक्स बिजनेस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह शादी मुस्लिम रीति-रिवाज़ो के साथ शुक्रवार रात को हुई। शादी एक प्राइवेट सेरेमनी के रूप में न्यूयॉर्क के 142 एकड़ के घर के आंगन में ही संपन्न हुई। पिछले साल जेनिफर और नायल की सगाई हुई थी। शादी की तस्वीरों में जेनिफ़र वेडिंग गाउन में पोज़ देते हुए नज़र आ रही हैं । शादी के लिए कई हफ़्तों तक तैयारियां की गईं और आलीशान सजावट से एक घर को शादी स्थल में बदल दिया गया। जेनिफ़र और नायल ने फ़रवरी 2017 में अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था। नायल का बचपन क़ुवैत में बीता जहां उनके माता-पिता की एक आर्किटेक्चर और डिज़ाइन फ़र्म है। नायल के भाई का नाम शरफ़ नासर है। नासर फ़िलहाल कैलिफ़ोर्निया में रहते हैं और एक पेशेवर घुड़सवार हैं जो कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !