योगीराज के पुनः स्थापित होने की तिथि घोषित होने की खुशी में आज अंतरराष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस
बरेली ( अमरजीत सिंह )- उत्तर प्रदेश में योगीराज के पुनः स्थापित होने की तिथि घोषित होने की खुशी में आज अंतरराष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस है पर, गांधीपुरम, इज्जतनगर में बाबा रामदास मंदिर पर जश्न मनाकर होली मिलन का भी कार्यक्रम संपन्न किया गया।
कार्यक्रम के आरंभ में पटाखे छुड़ाए गए, मिष्ठान वितरण हुआ व कार्यक्रम का समापन आरती कर संपन्न किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता सौरभ जैन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा का पुनः आगमन उसकी नीतियों, कानून व्यवस्था में सुधार, धार्मिक सौहार्द, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन उत्थान, करोना काल में किए गए कार्यों सहित प्रदेश के विकास आदि कार्यों पर जनता द्वारा मोहर लगाने के कारण संभव हुआ है। महामंत्री मोहन भट्ट ने भाजपा के पुनः विजय श्री प्राप्त करने का श्रेय जनता के द्वारा, जनता के लिए, जनता के हित में पार्टी द्वारा किए गए कार्यों को दिया। अंत में सभी ने पार्टी नेतृत्व से मांग की, कि हैट्रिक लगा चुके डॉ अरुण कुमार जी व प्रदेश में सह कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे संजीव अग्रवाल जी को मंत्री पद दे कर बरेली शहर व कैंट की जनता को यह होली का उपहार दिया जाए। अंत में आरती कर सभी ने ईश्वर से मोदी जी व योगी जी के दीर्घायु होने व लंबे समय तक देश के विकास लिए इसी प्रकार से कार्य करते रहने की कामना की। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता सौरभ जैन, मोहन भट्ट के अलावा भाजपा नेता जगत राम वर्मा, राजेंद्र मौर्य, आयुष वर्मा, मानव सक्सेना, गौरव गौरांग, वैभव वर्मा, बी.डी.अधिकारी, सुनील शर्मा, पी.सी.सक्सेना, एस.के.जैन, ललित पटेल, दिनेश जौहरी, राजेश शर्मा, शंकर दत्त पांडे, मोहित अग्रवाल, टीका राम गंगवार, अजय भटनागर, विनोद उपाध्याय आदि की भी भागीदारी रही।