राजनाथ सिंह ने कहा कि मौजूदा क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा माहौल को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और शांति के लिए कई नई चुनौतियां पैदा हो गई हैं।
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की साउथ ईस्ट एशिया की नीति एक्ट ईस्ट नीति पर आधारित है, जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में ऐलान किया था। यह देशों के बीच बातचीत के जरिए आर्थिक सहयोग को बढ़ाने पर आधारित है।