खुफिया एजेंसियों का अलर्ट, दिल्ली में हो सकती है सांप्रदायिक सौहार्द
दिल्ली पुलिस का कहना है कि बाइक रैली के संबंध में कोई भी परमिशन किसी भी संगठन द्वारा नहीं ली गई है. सिर्फ रामलीला मैदान के अंदर वीएचपी के कार्यक्रम की परमिशन दी गई है.
खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को बताया है कि वीएचपी या उससे जुड़े संगठनों के कार्यकर्ता जामिया, सीलमपुर जाफराबाद और बाटला हाउस जैसे तमाम इलाको में बाइक रैली निकालने की फिराक में हैं. जिससे माहौल बिगड़ सकता है.
हालांकि दिल्ली पुलिस का कहना है कि बाइक रैली के संबंध में कोई भी परमिशन किसी भी संगठन द्वारा नहीं ली गई है. सिर्फ रामलीला मैदान के अंदर वीएचपी के कार्यक्रम की परमिशन दी गई है. वे वहां पर धर्मसभा का आयोजन कर सकते हैं. पुलिस के सीनियर अधिकारियों की गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई थी. जिसमें तमाम इनपुट शेयर किए गए है.
कुछ संगठनों द्वारा कुछ संवेदनशील इलाकों में पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें लिखा है कि बाबरी मस्जिद को दोबारा बनाना है. ऐसे में सांप्रदायिक सौहार्द ना बिगड़े इसको लेकर दिल्ली पुलिस तमाम तैयारियां कर रही है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने इस बाबत सभी जिलों के डीसीपी के साथ मीटिंग की है. उन्हें जरूरी दिशानिर्देश जारी किए हैं. दिल्ली में कई जगह वीएचपी और दूसरे संगठन रैली करेंगे. इसको लेकर भी पुलिस सजग है. हालांकि पुलिस का कहना है कि हर एक रैली की परमिशन नहीं ली गई है. इन रैलियों पर भी पुलिस की पैनी नज़र रहेगी.