गरीब कल्याण दिवस के आयोजन को भव्य रूप देने के निर्देश

बरेली (हर्ष सहानी) : मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार ने कहा कि गरीब कल्याण दिवस के आयोजन को भव्य रूप दिया जाए और जन सहभागिता अवश्य सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर गरीबों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने पूरे मंडल में गरीब कल्याण दिवस की सफलता सुनिश्चित करने के लिए मंडल के सभी 52 विकास खंडों में एक एक अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में डयूटी भी लगा दी है।

उल्लेखनीय है कि 25 सितम्बर को मंडल के सभी 52 ब्लॉक में गरीब कल्याण दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसी सम्बंध में मंडलायुक्त इस आयोजन की तैयारियों के सम्बंध में कमिश्नरी सभागार में आयोजित एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में अपर आयुक्त श्री अरुण कुमार के साथ मंडल के जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी तथा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में अवगत कराया गया कि गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर बरली के सभी ब्लाकों पर 6400 से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है। इसी प्रकार मंडल के अन्य जनपदों में भी वृहद स्तर पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। मंडलायुक्त ने कहा कि प्रयास होना चाहिए कि अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीणों को वैक्सीन लगाई जाए। इस अवसर पर प्रत्येक ब्लॉक में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत बरेली में प्रत्येक ब्लॉक पर 50 से अधिक लाभार्थियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

बैठक में अवगत कराया गया कि एमएसएमई, मुद्रा लोन के अंतर्गत बरेली के प्रत्येक ब्लाक पर 25 लाभार्थियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। खादी ग्रामोद्योग विभाग, मत्स्य विभाग भी अपने अपने विभाग के स्टॉल लगाकर पात्रों को योजना के लाभ प्रदान करेंगे। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण एवं जल निगम भी अपने सटॉल लगाएगा। पंचायती राज विभाग द्वारा शौचालय निर्माण हेतु बरेली जनपद के 1750 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिए जाएंगे। जिला प्रोबेशन कार्यालय विभाग द्वारा बरेली जनपद में करीब 75 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया जाएगा। समाज कल्याण विभाग द्वारा बरेली में लगभग 1680 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिए जाएंगे और दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग द्वारा करीब 40 ट्राई साइकिलों का वितरण कराया जाएगा। खाद्य विभाग द्वारा प्रत्येक ब्लॉक पर पांच पांच लाभार्थियों को राशन कार्ड वितरित किए जाएंगे। करीब 75 लाभार्थियों को विवाह अनुदान वितरित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य विभाग भी अपनी योजनाओं के पात्रों को लाभान्वित किया जाएगा।

मंडलायुक्त ने कहा कि शाहजहांपुर, पीलीभीत एवं बदायूं में भी इसी प्रकार गरीब कल्याण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं और विभाग अपने अपने स्टॉल लगाकर पात्रों को योजनाओं का लाभ प्रदान करें।


मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार ने गरीब कल्याण दिवस की सफलता सुनिश्ति करने के लिए मंडल के सभी 52 ब्लाकों में एक एक अधिकारी की डूयटी लगाई है। उनके आदेशानुसार बरेली में क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण- बिथरीचैनपुर, उप निदेशक (कृषि शोध)-क्यारा, उप मुख्य परीवीक्षा अधिकारी-भोजीपुरा, उप निदेशक विद्युत (सुरक्षा)- फतेहगंज(पश्चिमी), उप श्रम आयुक्त-मीरगंज, उप आयुक्त (खाद्य)-फरीदपुर, सहायक निदेशक सेवायोजन-भुता, क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी-नवाबगंज, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी-बहेड़ी, उप निदेशक (निर्माण) मंडी-शेरगढ़, उप निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण-रिछा (दमखोदा), सहायक निदेशक हथकरघा-आलमपुर जाफराबाद, संयुक्त निदेशक (प्रशि./शि.) आईटीआई-रामनगर, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी-मझगवां, उप निदेशक भूमि संरक्षण-भदपुरा। इसी प्रकार जनपद बदायूं में उप निदेशक दिव्यांग जन-सहसवान, मुख्य परियोजना प्रबन्धक सेतु निगम-दहगवां, अधि.अभि. ग्रामीण अभियन्त्रण-अम्बियापुर, परियोजना प्रबन्धक यूपीपीसीएल -बिसौली, उप निदेशक (प्रशासन) मण्डी-उझानी, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या-सालारपुर, उप निदेशक उद्यान-दातागंज, संयुक्त आयुक्त सहकारिता-उसावां, उप आबकारी आयुक्त-समरेर, अधि.अभि.लोनिवि.-म्याऊँ, अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य-खादरचौक, संयुक्त आयुक्त उद्योग-आसफपुर, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी- वजीरगंज, सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा-इस्लामनगर, सहायक आयुक्त (औषधि)-जगत ब्लाक में डयूटी करेंगे।

मंडलायुक्त ने आदेशानुसार पीलीभीत में उप निदेशक सिंचाई-बरखेड़ा, उप/संयुक्त गन्ना आयुक्त-पूरनपुर, परि. प्रबन्धक/अधिशासी अभियन्ता आवास विकास-बिलसण्डा, अधिक्षण अभियन्ता सिंचाई-अमरिया, खादी ग्राम उद्योग अधिकारी-बीसलपुर, सहायक नियंत्रण बांट एवं माप-ललौरीखेड़ा, अधीक्षण अभियन्ता समाज कल्याण-मरौरी में डयूटी करेंगे। जनपद शाहजहांपुर में अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई-मदनापुर, संयुक्त शिक्षा निदेशक-जैतीपुर, अधीक्षण अभियन्ता नलकूप-कांट, अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई पंचम मण्डल-भावलखेड़ा, अधी.अभि.जल निगम-जलालाबाद, क्षेत्रीय दुग्ध शाला विकास अधिकारी-कलान, अधीक्षण अभियन्ता यूपीसीसीएल-मिर्जापुर, अधीक्षण अभियन्ता यूपीसीसीएल.(ग्रा.)-निगोही, अपर निदेशक पशुपालन-खुदागंज, उप निदेशक पंचायत-बण्डा, सहायक आयुक्त (खाद्य)-सिंधौली, अधी. अभि.लोनिवि.-पुवायां, सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी-ददरौल, उप निदेशक मत्स्य-तिलहर, अधीक्षण अभियन्ता उ.प्र. पावर ट्रांसमिशन-खुटार में ड्यूटी करेंगे। आदेशानुसार उल्लिखित अधिकारी 25 सितम्बर को ‘गरीब कल्याण दिवस‘ में उनके नाम के सम्मुख ब्लॉक में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे तथा शाम को पांच बजे तक इसकी आख्या मंडलायुक्त को प्रस्तुत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: