ज़िला पंचायत अध्यक्षा के औचक निरीक्षण में मिली खामियों को दुरूस्त करने का दिया निर्देश !
बल्दीराय/सुलतानपुर ज़िला पंचायत अध्यक्षा ऊषा सिंह के औचक निरीक्षण में बल्दीराय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मिली खामियों को दुरूस्त करने व प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं को आम जनमानस को लाभ पहुंचाने की ज़िम्मेदारी का सही निर्वहन करने की बात कही।
पीएचसी बल्दीराय पर अचानक पहुंची जिला पंचायत अध्यक्षा ऊषा सिंह ने उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार जनहित में सुलभ परक स्वास्थ्य योजनाएं संचालित करने का काम कर रही है। जिसका लाभ आसानी से मरीजों को मिल सके इसे सुनिश्चित करना अधिकारियों का काम है। सरकार द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं आमजन को आसानी से उपलब्ध हो यही सरकार की मंशा हैं। सरकार की मंशा पर पानी फेरने वाले बख्शे नही जाएगे।मौके पर पी आर ओ श्याम प्रीत शुभम सिंह उमेश सिंह पप्पू तिवारी मनजीत जमालुद्दीन प्रदीप वर्मा उर्फ गुड्डू मोहम्मद जाहिद उर्फ बिट्टू प्रधान चक्कारीभीट मो. सम्मू “पप्पू भाई” के साथ ही क्षेत्रीय लोगों की उपस्थिति रही।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !