UP-प्रदेश के नौजवानों रोजगार देने के बजाय बुकलेट जारी कर अपनी पीठ खुद थपथपा रही है BJP ,
प्रदेश के नौजवानों रोजगार देने के बजाय बुकलेट जारी कर अपनी पीठ खुद थपथपा रही है BJP आदित्यनाथ सरकार,
BJP आदित्यनाथ सरकार की विदाई का समय आ चुका है* अब जब भाजपा सरकार की विदाई का समय आ चुका तब भी सरकार झूठ बोलने में पीछे नही, बुकलेट जारी कर झूठ बोला जा रहा
अंशू अवस्थी प्रवक्ता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, उत्तर प्रदेश
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !