बौद्ध महोत्सव की अंतिम तैयारी का किया गया निरीक्षण!

गया। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा द्वारा कालचक्र मैदान, बीटीएमसी का निरीक्षण भवन तथा निर्माणाधीन मे आई हेल्प यू काउंटर का निरीक्षण किया गया।

बौद्ध महोत्सव 2019 की तैयारी को अंतिम टच देने के लिए मंच निर्माण, पंडाल निर्माण, वीवीआइपी दीर्घा, वीआईपी दीर्घा, मीडिया दीर्घा ,मौंक दीर्घा, फोरेनर दीर्घा, महिला दीर्घा के साथ साथ पदाधिकारियों के बैठने की दीर्घा के लिए अंतिम रूप दिया गया। पंडाल को पंचशील झंडे से सजाने तथा मंच की चौड़ाई और लंबाई बढ़ाने का निर्देश मंच निर्माता संवेदक को दिया गया। गेट नंबर 1 से माननीय मुख्यमंत्री, मंत्रीगण एवं वीवीआइपी का प्रवेश होगा।


गेट नंबर 2 से वीआईपी एवं मीडिया प्रतिनिधियों को प्रवेश दिया जाएगा। गेट नंबर 3 से मौंक, फोरेनर एवं कलाकारों को प्रवेश दिया जाएगा। अन्य सभी गेट आम दर्शकों के लिए खुला रहेगा। वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने कार्यक्रम के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी गैंगवे में पर्याप्त संख्या पुलिस एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का सुझाव दिया।

मंच के ऊपर एक एलईडी स्क्रीन तथा पंडाल के दोनों ओर एक-एक एलईडी स्क्रीन एवं मंच के बाई ओर के हिस्से में एक बड़ा एलइडी स्क्रीन लगाया जाएगा ताकि पीछे के दर्शकों को देखने में किसी तरह का परेशानी ना हो। जिलाधिकारी ने ग्राम श्री मेला के लिए बनाए जा रहे स्टाल का भी सभी पदाधिकारियों के साथ अवलोकन किया। उन्होंने उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी को गया के गांधी मैदान में आयोजित हस्तशिल्प मेला सह प्रदर्शनी के संयोजक उपेंद्र महारथी से संपर्क कर ग्राम मेला में भी उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। ग्राम श्री मेला में हस्तशिल्प लघु एवं कुटीर उद्योग तथा सरकारी विभाग के स्टॉल लगाने के लिए सभी से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया। कालचक्र मैदान में बने पंडाल के खंभों पर बौद्ध महोत्सव के कार्यक्रम की जानकारी से संबंधित कट आउट लगाने का निर्देश उपनिदेशक जनसंपर्क को दिया। उन्होंने पंडाल निर्माता को पंडाल में आकर्षक सजावट करने का निर्देश दिया। बीटीएमसी कार्यालय के सामने निर्माणधीन मे आई हेल्प यू काउंटर का निरीक्षण किया तथा काउंटर के ऊपर 3D बोर्ड लगाने का निर्देश महाबोधि मंदिर के मुख्य पुजारी भंते चालिन्दा को दिया। जिलाधिकारी ने काउंटर पर लगाए गए शीशे के बीच का भाग को खुला रखने का निर्देश दिया ताकि पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को वार्ता करने में कठिनाई न हो सके। बीटीएमसी के निरीक्षण भवन का भी अवलोकन किया गया और इसमें मुकम्मल साफ सफाई कराने हेतु नगर पंचायत बोधगया के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित किया गया साथ ही निरीक्षण भवन के कमरों को पूर्व से अति विशिष्ट व्यक्तियों एवं माननीय मंत्रियों के लिए आवंटित रखने का निर्देश वरीय उप समाहर्ता प्रभारी गोपनीय शाखा को दिया गया। इस अवसर पर बीटीएमसी सचिव एन. दोरजे, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, उपनिदेशक जनसंपर्क, डीएसपी बोधगया, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी बोधगया एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: