समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम का किया निरीक्षण
बरेली : उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के निवासी बंटी ठाकुर निरंतर समाज सेवा का कार्य करते आ रहे हैं शासन की तरफ से उन्हें नई जिम्मेदारियां दी गई है जिसको वह लगातार बखूबी निभाते हुए नजर आ रहे हैं।
समाजसेवी बंटी ठाकुर हर रविवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण के साथ भोजन वितरण का कार्य भी कर रहे हैं।
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम का समाज कल्याण विभाग द्वारा गठित टीम के सदस्य/ पारस एजुकेशनल सोसाइटी के प्रबंधक प्रतिपाल सिंह (बंटी ठाकुर) ने काधरपुर लाल फाटक के पास पहुंच कर वृद्धा आश्रम का निरीक्षण किया और वहां के वृद्ध आश्रम में रह रहे पुरुष और महिला सदस्यों से बातचीत की और उनसे वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने सारी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और बाकी सारी व्यवस्थाएं सही रूप से पाई गई साफ सफाई का विशेष ध्यान था और वैक्सीन के बारे में भी जानकारी की निरीक्षक निरीक्षण के दौरान वृद्धा आश्रम के प्रबंधक एम एस यादव ,सुधीर कुमार सिंह, रचना सिंह, कांता गंगवार, गायत्री वर्मा, संतोष मिश्रा सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा।