आंवला तहसील के विभिन्न प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया : DM
बरेली 5 जनवरी जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने आज आंवला तहसील के छः परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया।
आंवला तहसील के विभिन्न प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया तथा वहां ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत किए जा रहे कार्यों का स्थलीय आकलन किया। जिलाधिकारी ने इन स्कूलों में ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कक्षाओं के टाइलीकरण, हैण्डवाश, पीने के पानी की व्यवस्था आदि कार्यों को देखा। उन्होंने दिव्यांगों के लिए एक अलग से शौचालय बनवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि कुछ विद्यालयों के कमरे की छत की स्थिति ठीक हालत में नहीं है। स्कूल की छत को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने देखा कि सभी स्कूलों की कक्षाओं, प्रागंण आदि में जो टाइल लगाया जा रहा है, वह उत्तम श्रेणी का है। इसके लिए उन्होंने आंवला के तहसीलदार की प्रशंसा भी की। उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चों के लिए पीने के पानी की उचित व्यवस्था की जाए जिससे बच्चें बीमार न पड़े।
आंवला (बरेली) से रागिब खान की रिपोर्ट !