बिना जुर्म जेल में रहेगी हत्यारोपी की मासूम पुत्री….
#मिल्कीपुर_अयोध्या ============== गुनाहगारों के घर पैदा होने की सजा दो साल की मासूम पल्लवी को भी भुगतनी होगी।
एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या में गिरफ्तार किए पवन और ममता की छोटी बेटी का नाम पल्लवी है, जो अभी महज दो वर्ष की है। उसे तो यह भी एहसास नहीं की उसके बाप ने कितना बड़ा अनर्थ कर डाला। सोमवार को इनायतनगर थाना में गिरफ्तार कर लाए गए पवन के मां-बाप के साथ उसकी पत्नी की गोद में मासूम पल्लवी भी थी। जेल जाते समय वह अपने मासूम बेटी को साथ ले गई, जबकि उसके मायके और पुलिस वालों ने उसे मासूम बच्ची को ननिहाल में छोड़ जाने की बात कही, लेकिन ममता राजी नहीं हुई। प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर राहुल कुमार ने बताया कि हत्या में आरोपी ममता से उसकी बेटी पल्लवी को ननिहाल वालों के सुपुर्द करने की बात कही गई थी, लेकिन वो नहीं मानी। नियमों के अनुसार जेल में बच्ची को अपने साथ रख सकती है इसलिए बच्ची को उसके साथ रखा गया है। इस हत्याकांड ने रिश्तों से विश्वास उठाया है। सनातन परंपरा में भांजे को पूज्य माना जाता है। राकेश के मन में भी अपने भांजे को लेकर कोई दुर्भावना नहीं थी। शायद यही वजह है कि अपनी दो बीघा जमीन खेती के लिए उसने पवन के पिता को सौंप दी थी। उसके लिए मकान भी बनवाने का वादा राकेश ने कर रखा था, लेकिन पवन मामा की सारी संपत्ति हड़प लेने के लालच में पवन और उसके परिवार के सिर पर खून सवार था। एक साथ दफन हुआ राकेश का कुनबा
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !