इनरव्हील क्लब बरेली साउथ गैलोरी ने संस्था का स्थापना दिवस मनाया
बरेली में इनरव्हील क्लब बरेली साउथ गैलोरी के पदाधिकारियों ने संस्था का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जिसमें संस्था के पदाधिकारियों ने केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी वही सभी मेंबरों ने जमकर नृत्य किया इस मौके पर नीलू मिश्रा डॉ बबीता वत्सला सालनी खुशबू उमा प्रेरणा मोना अलका मधु सोनल आदि मौजूद रहे।