इनरव्हील क्लब बरेली मरकरी ने दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर नगर निगम के साथ कम्युनिटी कंपोस्टर की ली ज़िम्मेदारी
बरेली (हर्ष सहानी) : इनरव्हील क्लब बरेली मरकरी द्वारा दीनदयाल उपाध्याय पार्क में नगर निगम कंपोस्ट खाद प्रोजेक्ट किया जिसमें सभी आसपास के क्षेत्र को की साफ-सफाई और कंपोस्ट खाद डिस्टबीन की जिम्मेदारी लेते हुए 7 पार्कों की जिम्मेदारी नगर निगम द्वारा क्लब को दी गई कम्युनिटी कंपोस्ट पर अपने क्लब के लोगों साइन लगाएं
इस कार्य में क्लब की सीजीआर अनीता गोयल जी प्रेसिडेंट रचना सक्सेना ,सेक्रेटरी प्रतीक्षा शर्मा, रुचि सिंह ,राखी भसीन, नगर निगम के आशीष चौहान पर्यावरण प्रेक्षक आदि उपस्थित रहे।