इनरव्हील बरेली ग्लो ने मलिन बस्ती में लगाया मेडिकल कैंप
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली इनरव्हील बरेली ग्लो के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने क्लब की अध्यक्षा डॉक्टर चारू मेहरोत्रा के नेतृत्व में बदायूं रोड चौपला पुल के नीचे मलिन बस्ती में एक मेडिकल कैंप लगाया डॉ चारू ने कहा कि अभी करो ना का प्रभाव कम हुआ है परंतु हमें लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए तथा इसके बाद के प्रभाव बहुत ज्यादा शरीर को प्रभावित करते हैं इसके लिए पौष्टिक भोजन, मास्क, व स्वच्छता अनिवार्य है मलिन बस्ती के लोगों अधिकांश घरों में काम करने वाली महिलाएं हैं जो अपने और अपने बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान ठीक प्रकार से नहीं रख पाती इसलिए चिकित्सा कैंप रखवाया गया जिससे उनकी बीमारियों का समय रहते पता चल जाए व उससे संबंधित दवाइयां भी उन्हें बांटी गई इस कार्य में डॉ प्रियंका अग्रवाल एवं उनकी टीम के द्वाराद्वारा लोगों का जनरल चेकअप किया गया तथा मुफ्त में दवाइयां भी बांटी गई लोगों को आयुष्मान कार्ड योजना के बारे में भी बताया गया जिससे वह 500000 तक का इलाज मुफ्त में करवा सकते हैं
इस अवसर पर क्लब की सचिव डॉ अलका ने कहा कि अब यह यह समय है की हल्की खांसी जुखाम को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए इस अवसर पर क्लब की आईएसओ श्रीमती बरखा ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए इसके गंभीर परिणाम भी निकल सकते हैं परंतु कोई भी दवा बिना चिकित्सक की सलाह के नहीं लेनी चाहिए
क्लब के अन्य सदस्य श्रीमती रेनू शर्मा, शिवानी रस्तोगी ,अंजना देवल आदि ने मलिन बस्ती के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी वह बताया कि आधे रोग तो सफाई से रहने पर दूर हो जाते हैं मलिन बस्ती के लोगों ने क्लब की अध्यक्षा डॉक्टर चारू मेहरोत्रा व उनके समस्त सह योगियों को चिकित्सा शिविर लगाने पर धन्यवाद दिया क्लब के द्वारा मास्क भी मलिन बस्ती में बांटे गए ।