सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली : मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत छात्र एवं छात्राओं को टैबलेट वितरण सम्पन्न
बरेली, 8 जून।
माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पर्यावरण जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना एक ऐसी योजना है, जिसके अंतर्गत जो छात्र आईएएस तथा पीसीएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग कर पाने में सक्षम नहीं हैं, उन छात्रों को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत स्तरीय कोचिंग कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत कोचिंग के प्रथम बैच के छात्र एवं छात्राओं को आज टैबलेट दिए जा रहे हैं। उन्होंने छात्र एवं छात्राओं से कहा कि यह टैबलेट सिविल परीक्षाओं को पास करने में लाभदायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि टेबलेट में सम्बंधित ऐप डाउनलोड कर शिक्षा के क्षेत्र में जानकारी करते हुए सिविल परीक्षाओं की तैयारी कर और अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं।
महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड यूनिवर्सिटी के एमबीए सभागार में आज मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत टैबलेट वितरण कार्यक्रम माननीय राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में माननीय महापौर डॉ. उमेश गौतम, माननीय विधायक कैंट श्री संजीव अग्रवाल, माननीय विधायक मीरगंज डॉ. डी.सी. वर्मा, सुश्री मीनाक्षी वर्मा प्रभारी उपनिदेशक, उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा, श्रीमती शशि देवी शर्मा, श्रीमती नीता अहिरवार, उपमुख्य परिवीक्षा अधिकारी, श्री राजीव कुमार, कुलसचिव रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, श्रीमती संध्या रानी, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं कल्याण सेक्टर के अन्य अधिकारी, छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर माननीय राज्य मंत्री, माननीय महापौर तथा मानीय विधायक गणों ने छात्र एवं छात्राओं को 170 टैबलेट का वितरण किया।
माननीय महापौर डॉ. उमेश गौतम ने छात्र एवं छात्राओं से पूछा की अर्जुन ने अपने लक्ष्य को पाने के लिए क्या किया, कुछ छात्र एवं छात्राओं ने बताया कि मछली की आंख पर कुछ ने कहा चिड़िया की आंख में निशाना साधा था। उन्होंने बताया की अर्जुन ने अपने लक्ष्य को पाने के लिए मछली की आंख में निशाना नहीं लगाया था बल्कि आंख की पुतली पर निशाना लगाया था और वह सफल हुए ठीक उसी तरह अपने लक्ष्य को पाने के लिए अच्छी शिक्षा ग्रहण करने का लक्ष्य बना लें तो सफलता अवश्य मिलेगी। माननीय विधायक कैंट, माननीय विधायक मीरगंज तथा माननीय विधायक नवाबगंज ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्र एवं छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
(गोपाल चन्द्र अग्रवाल, प्रधान संपादक )