सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग- बरेली : जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के अन्दर किया जाए
बरेली, 4 जून।
जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज तहसील सदर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 113 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें मौके पर 2 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रोहित सिंह सजवाण, अपर जिलाधिकारी नगर डा. आर.डी. पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बलवीर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर श्री कुमार धर्मेंद्र, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. श्री तेजवंत सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए फरियादियों की शिकायतों को एक एक कर सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के अन्दर गुणवत्तापूर्वक किया जाए। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आई.जी.आर.एस. पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का शासन स्तर पर प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी सम्बंधित अधिकारी अपने अपने विभाग की प्राप्त शिकायत को डिफाल्टर की श्रेणी में न आने दें, शिकायतों का गुणवत्तापरक व समयान्तर्गत निस्तारण किया जाए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ता श्री राम मोहन पुत्र श्री पूरन लाल ने बताया कि सावित्री रोड गली नंबर-2, जागृति नगर, करगैना रोड़ अधूरा बनाकर छोड़ दिया गया है, जिसमें पानी भरा है निकलने में परेशानी हो रही है। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी क्यारा को निर्देश दिए कि नियमानुसार जांच सचिव द्वारा कराएं तथा विवरण सहित आख्या उपलब्ध भी कराई जाए। एक अन्य शिकायतकर्ता तुलसी राम शर्मा, ब्रजेश गंगवार, वीरेंद्र, ग्राम सफरी विकासखंड भोजीपुरा ने बताया कि गावं में आवारा पशुओं का आतंक है, सांड बच्चों व व्यक्तियों को देखकर हमलावर हो जाते है। जिलाधि कारी ने खण्ड विकास अधिकारी भोजीपुरा को निर्देश दिए कि आवारा पशुओं को निराश्रित गौवंश में व्यवस्थित कराएं। एक अन्य शिकायतकर्ता पर्वत सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह अमलोनीपुर थाना भुता ने बताया कि ग्राम अमलोनीपुर में आने जाने के चकरोड पर वेदपाल पुत्र खेमकरन सहित अन्य लोगों ने कब्जा कर लिया है। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को निर्देश दिए कि नियमानुसार जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।
(गोपाल चन्द्र अग्रवाल, प्रधान संपादक )