सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, बरेली: मा. महापौर डॉ. उमेश गौतम तथा मा. विधायक श्री संजीव अग्रवाल ने लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रदान किए स्वीकृति पत्र
बरेली, 8 जून।
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज जिला उद्योग केंद्र सभागार में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन अग्रणी बैंक तथा बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में माननीय महापौर डॉ. उमेश गौतम, माननीय विधायक कैंट श्री संजीव अग्रवाल, संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री ऋषि रंजन गोयल, डीडीएम नाबार्ड श्री डी.के. मिश्रा, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री एम.एम. प्रसाद, क्षेत्रीय प्रबन्धक बड़ौदा यू.पी. बैंक श्री एस.बी. सक्सेना, विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक एवं अधिकारी के साथ साथ विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में माननीय महापौर डॉ. उमेश गौतम तथा माननीय विधायक श्री संजीव अग्रवाल ने लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के स्वीकृति पत्र प्रदान किये। माननीय महापौर डॉ. उमेश गौतम ने बैंक शाखाओं के शाखा प्रबन्धकों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए।
माननीय विधायक श्री संजीव अग्रवाल ने समस्त लाभार्थियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाते हुए ऋण का सदुपयोग करते हुए जीवन में तरक्की करने की सलाह दी।
क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न बैंकों के स्टॉल लगाए गए और बैंक मित्र (BC) एवं फाइनेंशियल लिटरेसी काउंटर भी लगाए गए ताकि सरकार द्वारा जारी जन सुरक्षा स्कीम यथा PMSBY, PMJJBY एवं APY योजनाओं से लोगों को संतृप्त किया जा सके। CFL ने कैंप में आए लाभार्थियों को योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 42 लाभार्थियों को 153.70 लाख रुपए, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 16 लाभार्थियों को 3 लाख रुपए, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के 17 लाभार्थियों को 179.35 लाख रुपए, एक जिला एक उत्पाद के 5 लाभार्थियों को 47 लाख रुपए, एमवाईएसवाई के 6 लाभार्थियों को 53 लाख रुपए तथा एमएसएमई के 11 लाभार्थियों को 274.50 लाख रुपए कुल 97 लाभार्थियों को 710.55 लाख रुपए का ऋण वितरण किया गया।
(गोपाल चन्द्र अग्रवाल, प्रधान संपादक )