बरेली,उर्से रज़वी के जायरीनों को हज यात्रा की जानकारी हज सेवा हेल्पलाइन सेंटरों से दी जाएगी,
बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि हज 2020 के लिये ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं,
हजसेवा हेल्पलाइन सेंटरों पर पहुँच कर आजमीन नि:शुल्क से सेवा का लाभ ले रहे हैं,इस बार हज कमेटी ऑफ इंडिया ने ऑनलाइन हज आवेदन माँगे हैं, इसलिये सेंटरों पर हज यात्रियों की भीड़ बढ़ रही हैं,उर्से रज़वी में भारत के हर शहर से जायरीन आएंगे उनको सहूलियत के लिये जायरीनो को हज यात्रा की मुकम्मल जानकारी दी जाएगी,यदि कोई जायरीन ऑनलाइन हज फॉर्म भरना चाहता हैं जायरीनों का भी नि:शुल्क सेवा का लाभ दिया जायेगा।
बरेली हज सेवा समिति के हेल्पलाइन प्रभारी नजमुल एसआई खान ने बताया कि हर रोज़ हमारे सेंटर से आज़मीने हज के फ्री फॉर्म भरे जा रहे हैं, ऑनलाइन फॉर्म भरने का तरीका की लोगों को समझया जा रहा हैं, बरेली हज सेवा समिति आज़मीने हज की ख़िदमात के लिये पिछले कई वर्षों से काम कर रही हैं हज यात्रियों की किसी किस्म की दुश्वारियों का सामना न करना पड़े इसके लिये हेल्पलाइन नम्बर 8476910786,7055921786 पर लगातार आती हैं और उनको सेवा दी जाती हैं, घर बैठे कॉलिंग करके हज करने का तरीका,और दुआ के बारे में भी हेल्पलाइन नम्बर 9411007866 को भी जारी कर दिया गया हैं।ऑनलाइन हज यात्रा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 नवम्बर 2019 हैं जोकि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने तय की हैं।