भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा अब 15 दिसंबर तक के लिए बन्द,नेपाल सरकार ने सीमावर्ती नागरिकों को किया निराश
नेपाल सरकार ने 15 दिसम्बर तक भारत नेपाल सीमा बंद करने की घोषणा की है।
गुरुवार को नेपाल सरकार के प्रवक्ता व संचार तथा प्रविधि मंत्री पार्वत गुरुंग ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इनके पूर्व 15 नवंबर तक सीमा सील होने की विज्ञप्ति जारी हुई थी अब यह अवधि एक माह के और बढ़ा दी गयी है।इंडो नेपाल के लोग आशा लगाए थे कि दीपावली के बाद सीमा खुल जाएगी परंतु कोविड-19 को लेकर नेपाल ने एक माह के लिए यह अवधि और बढ़ा दी है।नेपाल सरकार के इस फ़ैसले से सीमावर्ती दोनो देशो के नागरिकों में निराशा की लहर दौड़ गई।व्यापारियों व आम नागरिकों ने दोनों देशों के बीच आवागमन पहले जैसा बहाल किये जाने की मांग की है।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !