9 सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय मज़दूर संघ ने दिया ज्ञापन !
प्रदेश स्तरीय कार्यक्रमानुसार श्रमिक समस्याओं के निराकरण हेतु एक पखवाड़े से आन्दोलनरत है ।
कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन दिया कहा विभिन्न उद्योगों व विभागों में कार्यरत श्रमिकों की समस्याओं के निराकरणर्थ आपसे भारतीय मजदूर संघ निम्नांकित समस्याओं पर विचार कर सम्बन्धित उद्योगों व विभागों से इनके निराकरण हेतु कार्यवाही करने की मांग की कहा . भारत सरकार द्वारा संशोधित ग्रेच्युटी सरकारी कर्मचारियों एवं औद्योगिक कर्मकारों को समान तिथि से लागू की जाये । . समस्त उद्योग च विभागों में कार्यरत संविदा च आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन दिलाया जाये । 3 . विद्युत विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों को न्यूनतम वेतन , ई०पी०एफ० की कटौती व ई0एस0आई0 की कटौती सम्बन्धित ठेकेदारों से कराई जाये । . बरेली लघु उद्योगों जैसे , पतंग एवं जरी के कामगारों को समाजिक सुरक्षा प्रदान कराई जाये । मै सन्यैटिक्स एण्ड कैमीकल्स लि0 फतेहगंज ( 40 ) में बन्दी के बाद से कर्मचारियों के बकाया वेतन व अन्य देयों का भुगताना कराया जाये । . मै । कलैरा स्पेन हास्पिटल के कर्मचारियों के अवार्ड से सम्बन्धित श्रम न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में उपश्रमायुक्त द्वारा जारी आर0सी0 की वसूली कराई जाये । 70 कैम्फर एण्ड एलाइड के कर्मचारियों के आवासीय भवनों की जीर्णोद्धार कराया जाये । मै० सहकारी दुग्ध संघ ( पराग ) करगैना , बरेली में पूर्व से कार्यरत स्थाई कर्मचारियों को कार्य पर लिया जाये तथा अन्य इकाइयों के श्रमिकों की नियुक्ति व नई नियुक्तियों पर रोक लगाई जाये । भवन व अन्य सन्निर्माण श्रमिकों के पंजीयन एवं सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत कर्मचारियों को मिलने वाले लामों की । पारदर्शिता हेत श्रम विभाग द्वारा अपनाई जा रही अनियमितताआ का जाच कराई जाव तथा गलत पंजीयन एव भुगतान की भी । जांच कराई जावे । ताकि सही पात्रों को लाभ मिल सके