भारतीय हिंदू सेना चौकी चौराहे पर फूंका पुतला
भारतीय हिंदू सेना ने चौकी चौराहे पर फूंका पुतला भारतीय सेना के अध्यक्ष अमित राठौर ने बताया भारतीय हिंदू सेना के यह प्रदेश अध्यक्ष अमित राठौर की अगुवाई मैं दामोदर पार्क चौकी चौराहे में हरा आंतकवाद का पुतला फूंका गया आंतकवाद से प्रेरित होकर मुस्लिम युवकों द्वारा इंदौर के मंदसौर में मासूम दिव्या के साथ शायरी द्वारा समीर बनकर हिंदू लड़की से शादी फिर गर्भवती पत्नी को छोड़ कर भाग जाना दिल्ली में चार लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराकर शारारिक संबंध बनाना छोड़ देना, भागलपुर में हिंदू छात्रा का धर्म परिवर्तन करा कर जबरदस्ती निकाह करना बरेली में हिंदू लड़की को गलत तरीके से अपने आप को हिंदू बना गर्भवती करने के बाद छोड़ देना आदि घटनाएं की निंदा की गई है तथा इनको सजा की मांग की गई मासूम दिव्या के हत्यारे को बीच चौराहे पर फांसी फांसी देने की मांग की गई शासन प्रशासन द्वारा हरा आंतक पर लगाम ना लगाने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी गई है उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अमित राठौर रंजिश सक्सेना इसमें प्रमुख हिंदू सेना तरुण सूर्या नंदकिशोर दीपू राजीव रोहित राठौर शिवम सक्सेना शशिभूषण आकाश बाबा विकास आदि उपस्थित रहे.