किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने किया आवास विकास ऑफिस का घेराव*
आवास विकास एवं प्रशासन की मनमानी के चलते योजना का किसान बहुत ही पीड़ित है जहां एक ओर सन 2011 में 218 वीं बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया था कि सन 2002 से पूर्व बने मकानों को छोड़ा जाएगा एवं किसानों को 5% भूमि उपलब्ध कराई जाएगी आज तक ना ही मकानों को छोड़ा गया और ना ही 90% किसानों को भूमि उपलब्ध कराई गई और परिषद के द्वारा गुप्त तरीके से ध्वस्तिकरण की कार्रवाई की जानी थी
जिसको लेकर प्रशासन किसानों के दबाव में आया ध्वस्तिकरण की कार्रवाई को स्थगित करना पड़ा आज भाकियू के जिला अध्यक्ष के द्वारा घोषणा की गई है अगर आवास विकास परिषद से 218 वीं बोर्ड बैठक में समझौता हुआ था अगर उसको लागू नहीं किया गया तो जल्दी आवास आयुक्त का घेराव किया जाएगा
धरने में उपस्थित.. जिला अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह, तहसील अध्यक्ष सरवन यादव, नगर महामंत्री विनीत यादव, मीडिया प्रभारी करन गुप्ता (बीरू) ब्लॉक अध्यक्ष बद्री प्रसाद रावत ब्लॉक उपाध्यक्ष हनुमान प्रसाद ब्लॉक संगठन मंत्री अवधेश रावत ग्राम अध्यक्ष नीरज यादव ग्राम अध्यक्ष रमेश रावत ग्राम अध्यक्ष सुरेंद्र यादव मोहम्मद शमीम अर्जुन यादव फैजू मास्टर ग्राम मध्य जीतू पाल विशाल रावत कल्लू यादव आदि सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !