इंडियन क्रिकेट में BCCI करेगी एक्सपेरिमेंट

 

BCCI-new

आप अगर क्रिकेट के शौकीन है तो आप ये जरूर जानना चाहेंगे कि आखिर BCCI इंडियन क्रिकेट में कौन सा चेंज लाने वाली है …. जी हां, BCCI ने देश के घरेलू मैदान पर खेले जाने वाले सीमित ओवरों के वन-डे और टी-20 मैचों में अधिकारिक कूकाबूरा गेंदों की जगह SG व्हाइट बॉल के इस्तेमाल पर विचार कर रहा है।

sg-white-ball-JOY

गौरतलब है कि BCCI ने SG व्हाइट बॉल का इस्तेमाल मुश्ताक अली टी-20 और विजय हजारे ट्रॉफी में इस सत्र में करवाया था। मुंबई में हुए कप्तान-कोच सम्मेलन के दौरान इसको लेकर जीएम (क्रिकेट ऑपरेशन) सबा करीम के साथ चर्चा की गई। सूत्र ने बताया कि हम अगले सत्र में भारतीय टीम को सीमित ओवरों (वनडे व टी-20) में एसजी सफेद गेंद के साथ खेलते देखेंगे। घरेलू टूर्नामेंटों में अंपायरों के स्तर को लेकर भी चर्चा की गई।

KookaburraCountyClub1-joy

हालांकि, शुरू में मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान इस प्रयोग का फीड बैक इतना अच्छा नहीं था, लेकिन हजारे ट्रॉफी के दौरान खिलाड़ी व्हाइट बॉल के स्तर से खुश थे।राज्य की टीम से जुड़े एक वरिष्ठ कोच ने कहा कि इस मामले पर क्रिकेट परिचालन के महाप्रबंधक सबा करीम से बातचीत हुई थी। हम अगले सत्र में भारतीय टीम को वनडे और टी-20 में व्हाइट बॉल से खेलते हुए देख सकते हैं। व्हाइट बॉल गेंद में काफी उभरी हुई सीम होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: