करोना से जंग करोना हारेगा भारत जीतेगा
आज दिनांक 23 मई दिन शुक्रवार समय 1:30 एक बार पुनः आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा कमता तिराहे से प्रारंभ
कर पॉलिटेक्निक चौराहा ,मटियारी चौराहा ,1090 चौराहा ,लोहिया पार्क चौराहा , मुंशी पुलिया चौराहा ,खुर्रम नगर चौराहा ,टेढ़ी पुलिया चौराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, आदि चौराहों पर सड़क पर उतर कर संघर्ष कर रहे हमारे स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी, मीडिया कर्मी एवं सफाई कर्मी जोकि करोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं इन सभी को 5100 मास्क एवं sanitizer का वितरण किया गया इस अवसर पर सैनिटाइजर होल्डर मशीन लगाकर पुलिसकर्मियों को एवं राहगीरों को जागरूक करने का कार्य किया गया
जय हिंद जय भारत
सभी करोना योद्धाओं को मेरा प्रणाम। राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ