भारत के पास दुगुना इतिहास रचने का मौका, महिला और पुरूष क्रिकेट टीम की साउथ अफ्रीका से भिड़त आज
अग र आप क्रिकेट देखने के शौकीन है तो 21 फरवरी को आप को डबल डोज़ मजा मिलने वाला है । जी हां, भारतीय क्रिकेट की दोनों महिला और पुरूष टीमें आज साउथ अफ्रीका से एक ही मैदान में भिड़ने वाली हैं ।
दरअसल, हरमनप्रीत कौर की टीम मेजबान के खिलाफ सीरीज में 2-1 की बढ़त लेने के बाद आज सेंचुरियन में जीत दर्ज कर इतिहास रचना चाहेगी। हरमनप्रीत की सेना भी साउथ अफ्रीका के दौरे पर दो सीरीज जीतने वाली पहली टीम भी बन जाएगी।
आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी थी और अब उनके पास टी-20 सीरीज में भी जीत हासिल कर इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा।
जबकि वहीं विराट की कप्तानी वाली पुरुष टीम ने मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर रखी है। ऐसे में अगर वह आज का मुकाबला जीत जाती है, तो ऐसा पहला मौका होगा जब यह टीम अफ्रीकी धरती पर एक ही दौरे पर लगातार दो सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाएगी।
इससे पहले यह कामनामा किसी भी भारतीय टीम ने नहीं किया है. गौरतलब है कि इससे पहले हुई छह मैचों की वनडे सीरीज में विराट ब्रिगेड ने साउथ अफ्रीका को 5-1 से शिकस्त देकर 26 साल बाद इस धरती पर इतिहास रचा था।