India Coronavirus Update: पिछले 24 घंटों में 19,459 नये मामले सामने आए, और 380 लोगों की मौत हुई
पिछले 24 घंटों में 19,459 नये मामले सामने आए, और 380 लोगों की मौत हुई
नई दिल्ली,। देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन इस बीच देश के लिए राहत भरी खबर ये है कि भारत में कोरोना वायरस के मरीजों के ठीक होने की दर तेजी से बढ़ रही है।
देश में अब तक कोरोना वायरस के 3.20 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19,459 मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में कोरोना से 380 लोगों की मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय( Ministry of Health & Family Welfare) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना वायरस के 5,48,318 मामले सामने आए हैं। इन मरीजों में से 3,21,723 मरीज कोरोना से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस के फिलहाल 2,10,120 एक्टिव केस हैं। कोरोना से मौत के आंकड़ों की बात करें तो देश में कोरोना से अब तक कुल 16,475 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में 28 जून तक टेस्ट किए गए सैंपलों की कुल संख्या 83 लाख 98 हजार 362 है। वहीं 28 जून को अकेले टेस्ट किए गए सैंपलों की संख्या 1 लाख 70 हजार 560 है।
महाराष्ट्र और दिल्ली में हालतबिगड़ रही है :– महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे वहां स्थिति और खराब होती जा रही है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5,493 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान राज्य में कोरोना के कारण 156 लोगों की मौत भी हुई है। यहां कुल मिलाकर अब तक 1,64,626 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक कुल 7,429 लोग कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं।
दिल्ली में भी महाराष्ट्र की तर्ज पर मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 2889 नए संक्रमित मरीज मिले हैं और 65 लोगों ने दम तोड़ा है। दिल्ली में अब तक कुल आंकड़ा 83,077 है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण से अबतक 2623 लोगों की मौत हो चुकी है।