मल्टीलेवल मार्कटिग के माध्यम से जनता से अरबों रुपये हडपने पाली शाइन ग्रुप आफ कम्पनीज व स्काई ओशियनके सीएमडी राशिद नसीम का इण्डिया विजनेस हेड सहयोगियों के साथ लखनऊ से गिरफ्तार।
दिनांक: 29-06-2021 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को मल्टीलेवल नार्केटिंग के माध्यम से जनता से अरबों रूपये हड़पने बाली रियल स्टेट कम्पनियों,
शाइन सिटी, शाइन क्वाइन, शाइन फूड्स एण्ड वेवरेजेस व स्काई ओशियन आदि के सीएमडी राशिद नसीम का इण्डिया बिजनेस हेड बृजमोहन कुमार सिंह, अंकित कुमार, मो0 फैजान अंसारी व सुभाष तुकाराम देवकते को जनपद लखनऊ से गिरफ्तार करने ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण :वृजमोहन मुमार सिंह पुत्र श्री लल्लन सिंह निवासी शिवाय हाउस वसन्त बिहार कालोनी डूमरदग्गा थाना सदर जनपद रांची झारखण्ड (एगडी स्काई ओशियन कापनी व टीम लीडर शाइन सिटी)। अंकित मुगार पुत्र सुभाष सिंह निवासी सूरज पुर कला शना अर्निया जनपद बुलन्दशहर (एमडी स्काई ओशियन कम्पनी) मो० फैजान अंसारी पुत्र मो0 उस्मान निवासी व थाना विशुनपुरा जनपद गढ़वा झारखण्ड (टीम लीडर स्काई ओशियन कम्पनी) सुभाष तुकाराम देवकते पुत्र तुकाराम नारायण देवकते निवासी घेरडी थाना सांगोला जनपद शोलापुर (टीम लीडर स्काई ओशियन कम्पनी)
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !