RWA सेक्टर 52 नोएडा में 15 अगस्त 2019 को इंडिपेंडेंस डे सेलिब्रेशन
73 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर RWA सैक्टर 52 नोएडा ने स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह का सुभारम्भ सर्वप्रथम अध्यक्ष श्री अमरीश त्यागी जी ने ध्वजारोहण करके किया। समारोह में हमारे सैक्टर बच्चों ने देश भक्ति गीतों की प्रस्तुती से सभी को देश भक्ति के रस में डूबो दिया। वहीं पर RWA के वरिष्ठ पदाधिकारी गण देश के लिए शहीद वीर जवानों को याद किया तथा देश के विकास के लिए गहन चर्चा की ।
इस मौके पर RWA अध्यक्ष श्री अमरीश त्यागी जी, महसचिव श्री आर के शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री एम एस रावत जी और पदाधिकारी श्री राजन खुराना, श्री ओ पी चावला, श्री वी. के. गुप्ता, श्रीमती उषा सिंह, श्रीमती सरोज तुली, श्री जीतेन्द्र जोशी, श्री राजू चौहान, श्री ए एन धवन, श्री रवि गुप्ता जी, श्री अशोक कुमार शर्मा, श्री मनोहर लाड, श्री जे आर शर्मा , श्री प्रवीण कपूर, श्रीमती निर्मला चूड़ामणि आदि सदस्य एवं सेक्टरवासी मौजूद रहें।