Ind vs Sl दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन

विजय शंकर को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है

3-1_66

भारत और श्रीलंका के बीच नागपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को रिलीज कर दिया गया है।

इनकी जगह पर तमिलनाडु के युवा ऑलराउंडर विजय शंकर को टीम में शामिल किया गया है।

भुवनेश्वर कुमार कोलकाता टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी के चलते मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। शिखर धवन ने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में महत्वपूर्ण 94 रन बनाए थे। ये दोनों व्यक्तिगत कारणों से दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे।

भुवनेश्वर कुमार की 23 नवंबर को शादी है, इसलिए वो अगले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगें। वहीं शिखर धवन भी निजी कारणों से दूसरे टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, हालांकि आखिरी मैच के लिए वो उपलब्ध रहेंगे।

तमिलनाडु के ऑलराउंडर 26 वर्षीय शंकर दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर भारत ‘ए’ टीम का हिस्सा थे और उन्होंने द. अफ्रीका के खिलाफ 72 रन बनाते हुए भारत को त्रिकोणीय सीरीज का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने न्यूजीलैंड ‘ए’ के खिलाफ कुछ वनडे मैचों में भी बल्ले से अहम योगदान दिया था।

शंकर पहली बार भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं। शंकर तमिलनाडु की वनडे टीम के कप्तान हैं। वह 32 प्रथम श्रेणी मैचों में 1671 रन और 27 विकेट ले चुके हैं।

दूसरे टेस्ट के लिए टीम : विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मो. शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, विजय शंकर।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: