IND vs SA: टीम के पूर्व बॉलिंग कोच सिमंस ने गेंदबाजों के प्रदर्शन को सराहा
भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे में भले ही टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन टीम इंडिया की गेंदबाजी इस दौरे का प्लस पॉइंट रही है।
लंबे समय से भारतीय टीम की कमजोर कडी माने जाने वाले गेंदबाजों ने सीरीज में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और दोनों टेस्ट में विपक्षी टीम का आउट किया है।
भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच एरिक सिमंस ने भी गेंदबाजों के इस प्रदर्शन को सराहा है. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की तुलना दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों से की है. सिमंस ने कहा कि भारतीय गेंदबाज अब विदेशों में पहले से काफी अधिक विकेट ले रहे हैं।
गौरतलब है कि सिमंस के गेंदबाजी कोच रहते हुये टीम ने 2011 वर्ल्डकप का खिताब जीता था. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे के पहले दो टेस्ट मैचों में भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन को ‘शीर्ष स्तर’ का बताया. सिमंस ने कहा, ‘एक कोच के तौर पर, मैं हमेशा नतीजे पर नहीं जाता हूं. दोनों टेस्ट मैचों में भारतीय गेंदबाजी विभाग ने शानदार किया है. जो काम उन्होंने बहुत अच्छा किया है वह है अच्छी रणनीति और योजनाएं बनाकर उसे अमल में लाने का।
’सिमंस ने कहा कि केपटाउन और सेंचुरियन में भारतीय टीम की करारी हार में भी तेज गेंदबाजी कमाल की रही. केपटाउन और सेंचुरियन की विकेट में अंतर था. कई बार गेंदबाज जरूरत से अधिक उतावले हो जाते है और कई चीज करने की कोशिश करते हैं लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा धैर्य दिखाया और योजना के मुताबिक गेंदबाजी की।