IND vs SA: जीत समाने थी और बिखर गई टीम
भारतीय बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका में लगातार निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे हैं. पहले केपटाउन और अब सेंचुरियन में टीम इंडिया की बल्लेबाजी को देखकर यही कहा जा सकता है कि विराट कोहली की टीम टेस्ट मैच खेलना भूल गई है.
ये कोई आरोप नहीं है, बल्कि दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया की बल्लेबाजी इसका सबूत है. इससे बेहतर तो ये होता कि भारतीय बल्लेबाज टी-20 की तरह ही इन टेस्ट मैचों को खेलते. ऐसा करने से वो बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे.
दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय टीम को 135 रन से हराकर सारीज पर भी कब्जा कर लिया। दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर टीम को शर्मसार किया। जीत के लिए 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया मैच के पांचवें दिन 151 रन पर ही ढेर हो गई। पहली पारी में कप्तान विराट कोहली की शतकीय पारी को छोड़ दें तो लगभग सभी बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजी के आगे सहमे नजर आए।