पी0एम0 स्वनिधि योजना के अन्तर्गत तीन दिन में प्रगति बढ़ायें-ज़िलाधिकारी
बरेली 24 फरवरी 2021। ज़िलाधिकारी श्री नितीश कुमार की अध्यक्षता में पी0एम0 स्वनिधि योजना की प्रगति समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई
इस अवसर पर ज़िलाधिकारी ने पी0एम स्वनिधि योजना की प्रगति समीक्षा के दौरान पाया कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति काफी कम होने पर नाराजगी व्यक्त करतेे हुए अपर ज़िलाधिकारी (वि0/रा0) श्री मनोज कुमार पाण्डेय को निर्देश दिये कि जिन नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों का 30 प्रतिशत से लक्ष्य पी0एम0 स्वनिधि योजना की प्रगति में कम है उनका वेतन रोका जाये। तीन दिन में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होनें बैंकों के स्तर से पंेन्डिंग पी0एम0 स्वानिधि योजना के अन्तर्गत स्ट्रीट वैण्डरों के प्रार्थना पत्रों पर विचार करते हुये निर्देश दिये कि जिन बैंकों का 10 प्रतिशत से कम है उनके मैनेजरों को एडवर्स एंट्री दी जाये। उन्होनें नगर निगम को निर्देश दिये कि नगर निगम में बैंकों के कार्यों को जिनके द्वारा देखा जा रहा है उनको भी एडवर्स एंट्री दी जाये। उन्होनें बैंकों को निर्देश दिये कि अपनी-अपनी शाखाओं में देख लें कि पी0एम0 स्वानिधि योजना के अन्तर्गत कितने प्रार्थना पत्र लम्बित हैं और किस कारण लम्बित हैं, ज्यादा ल्म्बित वाली शाखाओं के मैनेजरों को एडवर्स एंट्री देते हुये प्रार्थना पत्रों का शीघ्र ही निस्तारण किया जाये कोई भी पटरी व्यवसायों का प्रार्थना पत्र लम्बित न रहे। इस अवसर पर अपर ज़िलाधिकारी (वि/रा0), अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत, बैंकर्स के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ़ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !