यंत्रालय क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में कारखाना क्रिकेट प्रीमियम लीग का उद्धघाटन
बरेली (अशोक गुप्ता )- आज दिनांक 17-02-2022 को यंत्रालय क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में कारखाना क्रिकेट प्रीमियम लीग का उद्धघाटन
मुख्य अतिथि मु.क.प्र. श्री राजेश अवस्थी जी द्वारा किया गया जिसका पहला मैच स्टोर चैलेंजर और वैगन वारियर् के बीच खेला गया जिसमे स्टोर चेलेंजर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नईम के 15 रन की बदौलत 15 ओवर मे 8 विकेट पर 86 रन बनाये राधे मीना ने 9 की देकर 3 विकट हासिल किये जवाब में असीम कि ताबड़तोड़ 26 रन की पारी की बदौलत् वैगन वारियर् ने स्टोर डिपो चेलेंजर को 8 विकट से शिकस्त दी
वहीं टूर्नामेंट का दूसरे मुकाबला ने एडमिन एवेंजर बनाम कैरिज राइडर के बीच खेला गाय जिसमे एडमिन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फौसला लिया जिसमेें संजीव प्रजापति की 17 रन की बदौलत 9 विकट पर 96 रन् का स्कोर बनाया जिसमे बाबू लाल मीन ने 4 वा शोएब रज़ा ने 2 विकट लिए जवाब में कैरिज की टीम सुदेश बाबू 15, वसीम मिया 13 और शोएब रज़ा के 11रन् की बदौलत 81 रन पर ही आल आउट हो गई और 15 रन से एडमिन एवेंजर ने जीत् हासिल की एडमिन एवेंजर टीम की ओर से सनथ जैन की कलात्मक स्पिन गेंदबाज़ी से 3 ओवर में 15 रन देकर 4 और शिखर दयाल, राजकुमार ने 2,2 महतवपूर्ण विकट हासिल किये
मैच के अंपायर शारद फर्नाडीज व विवेक शर्मा,शैलेश वर्मा ने अपनी निष्पक्छ् अंपायरी से इस मैच को खिलवाया इस मैच के स्कोरर संजय भारद्वाज रहे इस अवसर पर उप. मु.यांत्रिक ई/ प्लांट श्री नवीन कुमार सिंह, उप.मु.यांत्रिक ई./ उत्पादन श्री बलवंत सिंह, कार्य प्रबंधक श्री महेंद्र सिंह, क्रीड़ा अधिकारी श्री राजकुमार जी स. कार्य प्रबंधक 1,2 श्री रुपक तिवारी, श्री रड़धीर कुमार, ए.सी.एम.टी श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव, कार्मिक अधिकारी श्री आर के पांडे, वाणिज्यि अधिकारी डी.एस.पवआर, डिप्टी.सी.एम.एम.श्री अनिल कुमार सकसेना, डिप्टी.ए.एम.एम. श्री अखतर रज़ा कैमरामैन सत्य प्रकाश मिश्रा ने अपनी कलात्मक फोटोग्राफी से इस प्रतियोगिता को सवारा क्रीड़ा सचिव श्री सुहेल अली, ने आय हुए मेहमानों का अभिनन्दन किया इस अवसर पर मनोज कुमार कोहली, पंकज कुशवाहा ,रमन जी, राम किशोर, शैलेंद्र शर्मा, शोएब रज़ा, प्रकाश विशट, मनोज यादव, ग्रजा शंकर उर्फ (भल्ला), मो कमर, माजिद खान, मुशीर रियाज़, अनुप सैनी, वसीम मियां, अनिल शर्मा, चर्चील लायल, आरिफ हुसैन,ग्राउंड स्टाफ पूरन सिंह आदि मौजूद रहे!
क्रीड़ा सचिव ने बताया कल दो मैच खेले जाएंगे पहला मैच कैरिज राइडर्स v/s वैगन वारियर सुबह 9:00 बजे से वा दूसरा मैच
एडमिन एवेंजर v/s स्टोर चेलेंजर के बीच दोपहर 12:30 बजे से खेला जाएगा