कोरोना वायरस के मद्देनजर सम्पूर्ण लॉकडाउन के दृष्टिगत जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर व बिना पास के प्रतिबन्धित बीड़ी को लेकर जा रहे 03 अभियुक्तों को कोतवाली हैदरगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ़्तार कर अभियोग पंजीकृत किया गया।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सम्पूर्ण लॉक डाउन का प्रभावी ढ़ग से अनुपालन के क्रम में आज दिनांक 27.04.2020 को प्रभारी निरीक्षक हैदरगढ़ श्री धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में थाना हैदरगढ़ पुलिस द्वारा लखनऊ सुल्तानपुर हाइवे पर वाहन चेकिंग के दौरान बिना पास के एक पिकप बोलेरो नं0 UP 41 T 7561 में सवार तीन व्यक्तियों को बिना सुरक्षा उपकरण के महामारी फैलाने की सम्भावना के दृष्टिगत गिरफ़्तार किया गया।
अभियुक्तगण के कब्जे से पिकप बोलेरो नं0 UP 41 T 7561 से तीन बोरी बीड़ी कुल 240 बंडल (कुल 4800 छोटे बन्डल) प्रतिबन्धित व डैसबोर्ड से 69550/-रुपये बरामद किया गया। अभियुक्तगण द्वारा वाहन के कागजात न दिखाने के क्रम में वाहन को 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया। अभियुक्तगण द्वारा धारा 144 सीआरपीसी व कोरोना महामारी से बचाव के दृष्टिगत लाकडाउन का उल्लंघन करने पर आज दिनांक 27.04.2020 को थाना हैदरगढ़ पर मु0अ0सं0 147/2020 धारा 188/269/270 भादवि व धारा 3 महामारी अधिनियम बनाम विजय कुमार, अखिलेश गुप्ता व श्याम किशोर तिवारी पंजीकृत किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. विजय कुमार पुत्र राम शंकर निवासी पूरे धनौती मजरे कोलवा थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी।
2. अखिलेश गुप्ता पुत्र राम सुमिरन निवासी मो0 भटखेड़ा वार्ड कस्बा व थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी।
3. श्याम किशोर तिवारी पुत्र गया प्रसाद निवासी मोहल्ला भटखेड़ा वार्ड कस्बा व थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी।
पुलिस टीम-
1. उ0नि0 श्री शशि भान सिंह थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी।
2. का0 विजय कुमार, का0 अमित कुमार थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी।
अमेठी से रविनाथ दीक्षित (अर्जुन पंडित) की रिपोर्ट !