बरेली में एक बार फिर युवती से छेड़छाड़ करने वाले मामला आया सामने
बरेली : कैंट इलाके में मंदिर से लौट रहीं मां बेटी के साथ दबंगों ने अश्लील कमेंट किये। छेड़छाड़ की। विरोध करने पर पीटा। थाना कैंट में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कैंट के रहने वाले दंपति अपनी बेटी के साथ मंगलवार को गोपाला सिद्ध बाबा के मंदिर पर दर्शन करने गये थे। मानपुर चिकटिया के रहने वाले कल्लू, परमजीत व सर्वजीत ने बेंत मारकर उनकी बाइक रोक ली। उसे घेरकर खड़े हो गये। बेटी और मां पर अश्लील कमेंट करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट की। जिसमें तीनों लोग घायल हो गये। आस पास के लोग पहुंचने पर आरोपी वहां से चले गये। इसकी शिकायत कैंट पुलिस से की गई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।