बरेली में डेंगू मलेरिया एवं अन्य संचारी रोगों की रोकथाम के लिए चलाया जा रहा है अभियान
बरेली : डेंगू मलेरिया एवं अन्य संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जनपद में बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है स्वच्छता एवं फॉगिंग का अभियान। नगर विगम द्वारा कल से एक विशेष अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन 6 वार्डों में सुबह एंटी लार्वा का छिड़काव एवं शाम को फॉगिंग का कार्य कराया जाएगा। इस प्रकार 15 दिन में पूरे नगर में एंटी लार्वा एवं फॉगिंग हो जाएगी।
इसी प्रकार जनपद ग्रामीण क्षेत्रों में भी अभियान चलाया जा रहा है। आज विकास खंड बहेड़ी की ग्राम पंचायत उनई मकरुका एवं भोजपुर मे संचारी रोग अभियान एवं स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत एंटी लारवा तथा नालियों की सफाई और झाड़ी कटान की गतिविधियां की गई है। ग्राम वासियों को ठोस तथा तरल अपशिष्ट प्रबंध के अंतर्गत जलभराव को दूर करने के लिए सोक पिट तथा गांव में फैले कूड़े करकट के निशान के लिए कंपोस्ट पिट के निर्माण कराए जाने के प्रति ग्राम वासियों को जागरूक भी किया गया।