कोविड-19 के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित किया गया.
इस अवसर पर ज़िला कलेक्टर श्रीमती. रंजना राजगुरु ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए पदम राम और राइफलमैन अमित नेगी की तस्वीरों पर फूल चढ़ाए। इस अवसर पर ज़िला कलेक्टर ने कारगिल दिवस के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी जवान देश की सीमाओं पर रक्षा कर रहे हैं, हमें उनके रिश्तेदारों का सम्मान करना चाहिए और सैनिकों को जो भी काम करना है उसे प्राथमिकता देनी चाहिए। जिन वीर जवानों ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी, उन्हें भी उनके बलिदान के साथ-साथ याद किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें वीर शहीदों के परिवारों के प्रति अपने दायित्व को पूरा करना चाहिए ताकि वे गर्व महसूस करें कि यह उन वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि सभी में देशभक्ति की भावना जागृत होनी चाहिए, अगर हम अपनी ज़िम्मेदारियों को सही तरीके से निभाएं तो यही सच्ची देशभक्ति होगी।