सात दिवसीय विशेष शिविर में छात्राएं कर रहीं बस्ती के लोगों को जागरूक शैक्षिक सत्र में हो रहीं लाभान्वित
बरेली (अशोक गुप्ता )- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले आज़ादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन आज दिनाँक 12/03/2022 को स्वयंसेवी छात्राओं ने दिवस की शुरुआत प्रार्थना एवं व्यायाम से की तत्पश्चात सड़क सुरक्षा के अंतर्गत रैली निकाली गई जिसमें सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा एवं दुर्घटना पर लगेगा ताला जब पहनोगे सुरक्षा की माला के नारों के साथ-साथ लोगों को हेलमेट लगाने और सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।शिविर में रहकर युवा अपने देश के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को भली भांति सीखते हैं और उनके व्यक्तित्व का विकास होता है।
आज के शैक्षिक सत्र में *जिला क्षय रोग चिकित्सालय से उपस्थित डॉक्टर विजय कुमार एवं निखिल बंसल ने स्वयंसेवी छात्राओं को
टी बी रोग के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया तथा रोग फैलने के कारण ,बचाव एवं निदान की जानकारी छात्राओं को प्रदान की और उनसे अपेक्षा की कि जिस प्रकार राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र-छात्राएं समाज में जाकर सेवा का कार्य करते हैं उसी के साथ-साथ लोगों को टीबी के इलाज के लिए भी जागरूक करें ।
जिससे हमारा देश की टी बी मुक्त हो जाए कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत में सभी स्वयंसेवी छात्राओं को अपने घर के आस-पास लोगों को टीवी के बारे में बताने के लिए प्रेरित किया तथा ऐसे लोगों को चिन्हित कर जिला क्षय अस्पताल जांच हेतु स्वयं लेकर जाने की जिम्मेदारी सौंपी आज के कार्यक्रम में श्रीमती नीलम रानी रस्तोगी तथा स्वयंसेवी छात्राएं उपस्थित रही, कुमारी मुस्कान मुस्कान शंखधर, नैना दिवाकर, निशा पाल, निशू ,पलक, प्रीति कश्यप, प्रिया श्रीवास्तव, अनामिका कश्यप ,भूमिका गौतम, अंजली वर्मा, सपना आदि का विशेष सहयोग रहा। शिविर का संचालन कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत के द्वारा किया जा है।