मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की समीक्षा में ऑफ़लाइन कक्षाएं शुरु करने पर हुआ विचार
बरेली : दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्रामीण विकास संस्थान, लखनऊ के महानिदेशक वेंकटेश्वर लू ने शुक्रवार देर शाम कमिश्नरी सभागार में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की मंडलीय समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य ऐसे अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सक्षम बनाना है जो कोचिंग की मंहगी फीस देने की स्थिति में नहीं हैं लोकिन प्रतिभावान हैं। इसलिए इस योजना को सफल बनाने में पूरी निष्ठा से कार्य करें।
बैठक में मंडलायुक्त आर रमेश कुमार, ज़िलाधिकारी नीतीश कुमार, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग, अजय दिवेदी संयुक्त शिक्षा निदेशक, जिला समाज कल्याण अधिकारी /प्रभारी उपनिदेशक सुश्री मीनाक्षी वर्मा, डीआईओएस अमर कांत, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया कि अभ्युदय योजना के अंतर्गत मंडल के जनपद बरेली में यूपीएससी की कक्षाएं बरेली कॉलेज में तथा जेईई/ नीट की कक्षाएं राजकीय इंटर कालेज में ऑनलाइन संचालित की जा रही हैं। महानिदेशक श्री वेंकटेश्वर लू ने निदेश दिए कि अब आफलाइन कक्षाएं भी शीघ्र ही संचालित करा दी जाएं। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करते हुए कक्षाएं शुरु कराई जा सकती हैं। साथ ही महानिदेशक द्वारा निर्देशित किया गया की अधिक से अधिक बच्चों को कोचिंग प्रतिभाग हेतु प्रोत्साहित करते हुए ऑनलाइन कक्षाओ में पढ़ाए जाने वाले विषयो तथा उसकी गुणवत्ता का फीडबैक छात्रओ के माध्यम से प्राप्त करें। इसके अतरिक्त शासन के निर्देशों के अनुसार योजना अंतर्गत टैबलेट वितरण का भी कार्य भी समय अनुसार पूर्ण करें।