सर्वधर्म सेवा समिति के तत्वधान में पशु पक्षियों के लिए पानी एवं खाने के लिए दाना डाला गया
प्रकाशनार्थ
आज दिनांक 4-6- 2019 दिन मंगलवार को सर्वधर्म सेवा समिति के तत्वधान में सचिव प्रवीण उपाध्याय एवं कानूनी सलाहकार पुनीत जौहरी एडवोकेट के नेतृत्व में बड़ा बाग हनुमान मंदिर हॉट मैन परिसर पर पशु पक्षियों के लिए पानी से भरे मट्टी के ढूंगे एवं खाने के लिए दाना डाला गया
संस्था सचिव ने बताया इस गर्मी के माहौल को देखते हुए संस्था ने 5000 मट्टी के डूंगे रखवा ने का लक्ष्य रखा है जिसमें आज हनुमान मंदिर पर पशु पक्षियों के लिए यह कार्यक्रम किया गया हमारा अगला कार्यक्रम बाबा अलखनाथ धाम बरेली के परिसर पर होगा इस अवसर पर सचिव प्रवीण उपाध्याय कानूनी सलाहकार पुनीत जौहरी अमित मिश्रा सृष्टि उपाध्याय आदि उपस्थित रहे