संगठन में दी जाएगी मेहनती लोगों को जगह- उपमेंद्र
संगठन में दी जाएगी मेहनती लोगों को जगह- उपमेंद्र
बरेली 16 जुलाई।अंतरराष्ट्रीय कायस्थ परिवार महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में स्थानीय स्वरूप नगर में नए पदाधिकारी मनोनीत किए गए साथ ही अपने समाज का उत्थान कैसे हो विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष श्री उपमेंद्र सक्सेना एड. ने की। मुख्य अतिथि नगर विधायक प्रतिनिधि श्री अनिल कुमार सक्सेना एड. व विशिष्ट अतिथि महिला उपाध्यक्ष प्रदेश चित्रा जौहरी रहीं।
चित्रगुप्त महाराज की वंदना व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष श्री उपमेंद्र सक्सेना ने कहा कि समाज को दहेज प्रथा पर अंकुश लगाना चाहिए दहेज प्रथा के कारण ही बहुत सी गरीब बेटियां जीवन भर अविवाहित रह जाती हैं ।समाज के उत्थान के लिए हमें बिखरे हुए परिवारों को संगठित करते हुए संपन्न लोगों की मदद से जरूरतमंद परिवारों को शिक्षा, रोजगार एवं स्तरीय चिकित्सा प्रदान करने के कार्य करने होंगे इसलिए संगठन में मेहनती और ईमानदार लोगों को स्थान दिया जाएगा आगे से निष्क्रिय लोगों की संगठन में कोई जगह नहीं है।
मंडल अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना ने कहा कि आज कायस्थ समाज की स्थिति काफी दयनीय है समाज में एक दूसरे को ईर्ष्या की नजर नहीं प्रतिस्पर्धा की नजर से देखना चाहिए तभी हम अच्छे व संगठित समाज की कल्पना कर सकते हैं।
मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए श्री अनिल कुमार एडवोकेट ने कहा कि जब समाज के किसी व्यक्ति को हम से मदद की अपेक्षा है तब उसकी मदद को समाज के अलग-अलग संगठनों के लोगों को एक मंच पर आकर उसकी मदद करनी चाहिए क्योंकि एकता में ही बल है नेक कार्य साथ मिलकर किए जा सकते हैं।
इस अवसर पर बरेली मंडल अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना द्वारा विभिन्न पदों पर नए पदाधिकारी मनोनीत किए गए जिसमें रचना सक्सेना को मंडल सचिव, प्रतिभा जौहरी को जिला सचिव, शेफाली सक्सेना को जिला सचिव, विभा सक्सेना को जिला महासचिव दीपा सक्सेना को जिला सचिव पद पर मनोनीत किया गया ।
इस अवसर पर सर्वश्री जिला अध्यक्ष महिला एकता सक्सेना, मंडल अध्यक्ष बरेली राकेश कुमार सक्सेना, श्री अतुल सक्सेना, अक्षय सक्सेना, गीता सक्सेना, शेफाली सक्सेना, ममता सक्सेना, पूनम सक्सेना, प्रीति, मीना सक्सेना, मीना श्रीवास्तव, मधु, पूनम व संध्या आदि उपस्थित रहे ।
दीक्षा सक्सेना
मंडल अध्यक्ष बरेली
अंतरराष्ट्रीय कायस्थ परिवार महिला प्रकोष्ठ
दिनांक :16 जुलाई 2019