मुख्यमुत्री के निर्देश के क्रम में ’’मिशन शक्ति अभियान 3.0’’/बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बरेली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के दिये गये निर्देश के क्रम में आज उपनिदेशक महिला कल्याण/जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार द्वारा मिशन शक्ति अभियान 3.0’’ के द्वितीय सप्ताह के अन्तर्गत जिला महिला चिकित्सालय में ’’कन्या जन्मोत्सव’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उपनिदेशक महिला कल्याण/जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार, डॉ0 आर0एन0गिरी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अल्का शर्मा सी0एम0एस0 जिला महिला चिकित्सालय उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपनिदेशक महिला कल्याण/जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में लाभार्थियों को (4000 रूपये प्रति माह), उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) योजना के अन्तर्गत लाभार्थियो को (2500 रूपये प्रति माह), दिया जायेगा, पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना से 500 रूपये प्रतिमाह की दर से 1500 रूपये तिमाही एवं कन्या सुमंगला योजना में 06 श्रेणियों में 15000 रूपये से लाभ प्रदान किया जाता है। ’’मिशन शक्ति अभियान 3.0’’के अन्तर्गत यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्य स्थल पर लैंगिक हिंसा तथा दहेज, बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जागरूकता पैदा करना, आत्म सुरक्षा की कला विकसित करने हेतु महिलाओं तथा बच्चों को प्रशिक्षित करना, सुरक्षा शपथ तथा उनके प्रति हिंसा/अपराध करने वालों की पहचान उजागर करने एवं मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा तथा सपोर्ट हेतु जागरूकता किया गया एवं 181-महिला हेल्प लाइन नम्बर, 1090-वीमेन पावर लाइन, 1098-चाइल्ड हेल्प लाइन, 112-आपात सेवायें आदि हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए उपनिदेशक महिला कल्याण/जिला प्रोबेशन अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, सी0एम0एस0 जिला महिला चिकित्सालय के द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में जन्मी 31 नवजात बालिकाओं को हिमालया बेबी किट, बालिकाओं के वस्त्रों की किट, मिष्ठान एवं बालिकाओं के अभिभावकों को उपहार स्वरूप कलैण्डर दिया। जनपद बरेली में जन्म लेने वाली बालिकाओं की संख्या के बराबर वृक्षारोपण कर बालकों तथा पुरूषां को उन वृक्षों के संरक्षण का दायित्व सौपकर ’’पुरूषांं की सहभागिता’’ सुनश्चित करें। उपनिदेशक महिला कल्याण/जिला प्रोबेशन अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, सी0एम0एस0 जिला महिला चिकित्सालय में नवजात जन्मी बालिकाओं को आर्शीवाद देते हुए उनके माता-पिता को बताया गया कि बेटियों को समाज में किसी से कम न समझें, समाज के सभी क्षेत्रों में बेटियां बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं, सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के समग्र विकास हेतु चलायी जा रही योजनाओं को लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। इसके अतिक्ति 15 कन्या सुमंगला के पात्र लाभार्थियों को आवेदन पत्र भरवाये गये।
’’मिशन शक्ति अभियान 3.0’’के अन्तर्गत पी0एच0सी0 मुड़िया, नवी बक्स, सी0एच0सी0 रीछआ में डॉ0 रामकृष्ण, बी0सी0पी0एम0 हसीब, एल0एम0ओ0 डॉक्टर सुमैया खानम मेंटर् नर्स सुमन लता, शांति, पूनम बी0एच0डब्ल्यू, अन्य हजारी लाल आदि स्टाफ के द्वारा मिशन शक्ति अभियान 3.0’’ के द्वितीय सप्ताह के अन्तर्गत जिला ’’कन्या जन्मोत्सव’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सामुदायिक केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र आदि पर जन्म लेने वाली बालिकाओं के जन्मोत्सव का आयोजन तथा मॉ-बेटी को उपहार वितरण किया गये एवं सामुदायिक केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पर जन्म लेने वाली बालिकाओं की संख्या के बराबर वृक्षारोपण कर बालकों तथा पुरूषों को उन वृक्षों के संरक्षण का दायित्व सौंपकर ’’पुरूषों की सहभागिता’’ सुनिश्यित करायी गयी एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही महिलाओं एवं बच्चों से सम्बन्धित योजना एवं 181-महिला हेल्प लाइन नम्बर, 1090-वीमेन पावर लाइन, 1098-चाइल्ड हेल्प लाइन, 112-आपात सेवायें आदि हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी दी गयी।
जनपद के 08 ब्लॉकों में कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसमें उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओं बेटी पढाओ लाभान्वित किये जा सके परिवारों, महिलाओं तथा बच्चों के आवेदनों की समस्त कार्यवाही इन वन विन्डों-कैम्पस के माध्यम से पूरी की जायेगी।
उन्होंने बताया कि दिनांक 12 अगस्त को ’’स्वावलंबन कैम्प’’ आलमपुर जाफराबाद, भदपुरा, भोजीपुरा, बिथरी चैनपुर, क्यारा, मझगवॉ, दमखोदा, मीरगंज में 11ः00 से 4ः00 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। अधिक से अधिक लाभार्थियों के आवेदन भरवाये जायेगे।