माइनर में हेड से टेल तक नहीं पहुंचता पानी लेट हो रही धान की रोपाई झाड़ियों से पटी माइनर
सिर्फ कागजों पर ही चलता है हेड से टेल तक पानी पहुंचाने का रोस्टर
सुल्तानपुर । माइनर की न तो समुचित ढंग से सफाई हुई है और न ही हेड से टेल तक पानी पहुंच रहा है जिससे किसान मायूस हो गए हैं जिससे धान की रोपाई व फसलों की सिंचाई समय से न हो पाने से फसलें प्रभावित हो रही हैं।
मामला शारदा सहायक खंड 49 के अंतर्गत औरंगाबाद राजबहा से जुड़ा है औरंगाबाद राजबहा मुसाफिरखाना से निकलकर मुरलीनगर तक आता है। सूत्रों के अनुसार हेड से टेल तक धान की रोपाई के समय कभी नहीं आता पानी टेल तक जिससे किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं । जिससे दर्जनों गांव ,बहलोलपुर ,गंजेहड़ी ,भदहरा, खरकपुर ,बंसा दीक्षित का पुरवा, सोहगौली, बांसी, कटावा ,जुड़ैय्यापुर ,खैचिला,खैचिला खुर्द, बभनगवा, तिवारीपुर, धरसिया ,मुरली नगर आदि दर्जनों गांव हेड से टेल तक पानी न पहुंचने से धान की रोपाई नही हो पा रही है पानी न आने से फसलें बर्बाद हो रही हैं।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !