जिले के ताजपुर प्रखंड क्षेत्र में छात्र संघ 18-19 के प्रथम चरण का मतदान संपन्न।
समस्तीपुर/ताजपुर:- जिले के ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के एल०के०वी०डी कॉलेज में एल०एन०एम०यू० छात्र संघ 18-19 के प्रथम चरण का चुनाव प्रशासनिक देखरेख में मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
बिदित हो कि उपाध्यक्ष पद के लिए विश्वजित कुमार को निर्विरोध चयन किया गया है । बाँकी अध्यक्ष, सचिब, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष, एवं परिषद सदस्य के लिए कुल सोलह उम्मीदवारो में दो छात्रा समेत चौदह छात्र का भाग्य मतदान पेटी में बंद हो चूका है। छात्रों ने बताया कि इनौस एवं अभाविप के बीच कड़ी टक्कर होने की सम्भावना है । कुल 3762 छात्रों में 601 छात्र-छात्राओं ने मतदान किया।