जनपद बरेली मे पुलिस की गुंडागर्दी शराव पीकर निर्दोष व्यक्ति को थर्ड डिग्री देकर पैर तोड़ा।
बरेली पुलिस के थाना शेरगढ़ मे पुलिस की गुंडागर्दी आई सामने कहा जाता है। पुलिस रक्षक होती यहा पुलिस वाले ही भक्षक बन बैठे है।
हम आपको बताते चले की शेरगढ़ का रहने वाला मे साविर अली नाम का व्यक्ति मजदूरी करता,इसी शाम को मौर्य ढाबा पर सर्दी के चलते हुये चाय पीने गया था तो वह पर देखा की दो सिपाही अक्षय व दूसरा नाममालूम सिपाही पहले से ही नशा कर रहे थे जव साविर अली ने चाय के लिए कहा तो दोनों सिपाही साविर अली से पैसे मांगने लगे और जेवे देखने लगे और बही से दोनों सिपाही ने साविर अली को थाने लेजाकर नशे मे इतना थर्ड डिग्री से पीटा और रात भर साविर अली को पीटते रहे और इस बीच साविर अली का पैर टूट गया जव परिजनो को पता चला तो परिजन रात भर इंतेजार करते और सिपाही साविर अली को पीटते रहे । हम आपको बताते चले की साविर ने पैसे नहीं दिये तो इतना पीटा किया इस पुलिस को रक्षक कहे या भक्षक जव परिजनो ने इसकी शिकायत एसएसपी बरेली को दी तो सिपाही साविर अली के घर धमकाने गये की अगर तुमने अपनी शिकायत बापस नहीं लेगा तो तुझपर फर्जी मुक़द्दमा लिखुंगा ।